तूफान मेल न्यूज मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की चौहारघाटी में ढांक से गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना से चौहारघाटी के पेखरा गांव की है जहां युवक की गिरकर मौत हुई।पुलिस ने मामला दर्ज करके घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
मृतक की पहचान कथोग पंचायत के पेखरा गांव के टेक चंद (42) पुत्र कालू राम के रूप में हुई है। जोलकड़ी लाने के लिए जंगल मे गया। वहां पांव फिसलने से युवक गहरी ढांक से लुढ़क गया।
ढांक से गिरकर युवक की मौत
