तूफान मेल न्यूज नालागढ़। किरतपुर नहर में एक युवक के नहर में डूबने का समाचार है। बताया जा रहा है कि सोलन जिले के नालागढ़ में रहने वाला एक युवक पंजाब के रोपड़ में कीरतपुर नहर में डूब गया है। नहर में उसकी तलाश जारी है। वहीं जिस युवक के साथ वह गया था, उसे लोगों ने नहर से निकाल लिया है। दूसरे युवक का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जतिन पुत्र हेमराज निवासी रामपुर प्लासी तहसील नालागढ़ को पंजाब के गांव दाभोटा का लाडी पुत्र महिंद्र अपने साथ ले गया था। इसके बाद रोपड़ पुलिस को सूचना मिली कि गांव फतेहपुर के पास एक कार एचपी 12एम -2688 नहर में डूबती दिखी है। लोगों ने एक युवक को कार से निकाल लिया। उसकी पहचान लाडी के रूप में हुई। दूसरे युवक जतिन की तलाश जारी है।
किरतपुर नहर में डूबा हिमाचल का युवक
