तूफान मेल न्यूज लखनऊ।
गैंगस्टर अतीक के मरने की खबर सुनते ही प्रयागराज जेल में बंद अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली बेहोश हो गया। अतीक के दो नाबालिग बेटे ऐजम और आबान राजरूपपुर बाल सुधार गृह में बंद हैं। उनका टीवी केबल कनेक्शन काट दिया गया है। वहीं
हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। इनके नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य हैं। हमले के तुरंत बाद ही तीनों ने सरेंडर कर दिया। लवलेश बांदा, अरुण हमीरपुर और सनी कासगंज का रहने वाला है।

पुलिस कस्टडी में तीनों से पूछताछ की जा रही है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
यूपी में धारा 144 लागू
पूरे यूपी राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहे को लेकर पूरे राज्य में धारा 144 लागू की गई है।
गौर रहे कि यूपी बहुचर्चित माफिया अतीत व उसके भाई की पुलिस कस्टडी में सरेआम हत्या कर दी गई है। योगी सरकार कटघरे में आ चुकी है और फर्जी एनकाउंटर पर भी सवाल उठने लगे हैं।
अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई है। पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक मीडियाकर्मी बनकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों वहीं ढेर हो गए।

हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी
इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। हमलावरों की पहचान लवलेश, सनी और अरुण मौर्य के नाम से हुई है।
लवलेश के पिता ने कहा नशेड़ी था वोह
उधर लवलेश के पिता ने कहा है कि हमारा उससे कोई नाता नहीं है। वोह नशेड़ी था और थपड मारने के आरोप में जेल गया था।
अतीत के बेटे का पिछले दो दिन पहले ही हो चुका है एनकाउंटर
इससे पहले अतीत के बेटे असद व शूटर गुलाम का झांसी में यूपी पुलिस द्वारा एनकाउंटर हो चुका है। इन सभी लोगों पर उमेश पाल हत्याकांड का आरोप था। अतीक पुलिस रिमांड पर था और उसका बेटा फरार था जिसका एनकाउंटर किया गया। लेकिन आज अतीक और उसके भाई की हत्या से कानून व्यवस्था कटघरे में खड़ी हो गई है।