तूफान मेल न्यूज दिल्ली।
अब मनीष सिसोदिया के बाद आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने नोटिस भेजा है। उन्हें शराब नीति केस में पूछताछ के लिए रविवार को बुलाया गया है। गौर रहे कि इसी मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं। AAP नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी जेल में हैं। CBI के नोटिस पर AAP हमलावर है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल के बयान के बाद उन पर दबाव बनाने के लिए नोटिस भेजा गया है।
कहीं प्रधानमंत्री की डिग्री पूछने की सजा तो नहीं
अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल है। चर्चा है कि
केजरीवाल ने विधानसभा में अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री और अडाणी से उनके रिश्तों पर सवाल उठाए थे। कहीं यह उसकी सजा तो नहीं।
दिल्ली की जनता में भी आक्रोश
दिल्ली की जनता में भी केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश है कि केंद्र सरकार CBI का प्रयोग अपने रसजनीतिक विरोधियों पर कर रही है।