सैंज।
सैंज घाटी के शैशर कोठी के आराध्य देवता मनु ऋषि का जन्म दिन बजाहरा गांव में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कशु नारायण जी बनाऊगी ,ने भी बजाहरा गांव पहुंचकर इस जन्मोत्सव की शोभा को बढ़ाया। देवताओं का भव्य मिलन हुआ।जिस में हजारों लोगों ने दर्शन किए। हर साल की भांति कुल्लवी धाम परोसी गई। मनु ऋषि कारदार प्रेम सिंह ठाकुर,गुर शंभू शर्मा , पालसरा आलम चंद ठाकुर, धामी रोशन लाल,धामी पुर्ण चंद ठाकुर, धामी जोग राज , भंडारी बुद्धि सिंह ठाकुर , पुजारी हरी दत शर्मा , गंठीदार सुंदर सिंह, मोहन लाल, कठियाला नारायण सिंह का कहना है कि सदियों से चली परम्परा आज भी निभा रहे हैं। कहा कि देवता मनु ऋषि बजाहरा गांव से मनु ऋषि मंदिर धारा देऊरा पहुंचते हैं और अपने हारीयान लोगों के साथ और वहां से मनाहरा , बजाहरा , तलियाहरा, खाईण व तुंग गांव में अपनी परिक्रमा करते हैं। वहीं मनु ऋषि के कारदार प्रेम सिंह ठाकुर ने कहा कि 12 व 13 प्रविष्टे को मेला बाहुगा मनाया जाता है। जिसमें जिला कुल्लू व देश प्रदेश से लोग मेला देखने पहुंचते हैं। कोई भी इच्छुक व्यापारी आना चाहते हैं तो सफाई का विशेष ध्यान रखें। मनु ऋषि मंदिर से 200 मीटर दुर तक प्रदूषण व शराब लाई नहीं जाती है।