तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
सैंज घाटी के युवा नेता घनश्याम गौतम को जिला कांग्रेस कमेटी में सहसचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। यह जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने सौंपी। इससे पहले भी घनश्याम गौतम कांग्रेस संगठन में विभिन्न ओहदों पर रहे है। घनश्याम गौतम ने प्रदेश की अध्यक्षा रानी प्रतिभा सिंह का धन्यवाद किया है। इसके साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमित पॉल सिंह, महासचिव रजनीश कीमटा , महासचिव अतुल शर्मा, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सेस राम आजाद का धन्यवाद किया है । उधर घनश्याम गौतम के समर्थकों में खुशी का माहौल है और उन्हें बधाई देने का तांता लग गया है।
घनश्याम गौतम बने जिला कांग्रेस कुल्लू के सहसचिव
