मनाली विधानसभा कांग्रेस द्वारा संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,पतलीकुहल

मनाली विधानसभा कांग्रेस द्वारा संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन अंबेडकर भवन पतलीकुहल में किया गया इस अवसर पर मनाली विधानसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे आदरणीय भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर को पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया गया और उनके द्वारा भारत के लिए किए गए अतुलनीय कार्यों को याद किया गया इस अवसर पर मनाली विधानसभा कांग्रेस के अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर जैसे महान पुरुष सदियों में एक ही पैदा होते हैं।

उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर दलितों के ही नेता नहीं अपितु मजदूर और महिलाओं तथा भारतीय समाज के दूसरे वर्गों के भी नेता है उन्होंने कहा कि अक्सर भीमराव अंबेडकर को दलितों के लिए किए गए कार्यों के लिए ही याद किया जाता है परंतु उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था मजदूर और महिलाओं के लिए भी अनगिनत कार्य किए हैं जिससे इन सभी क्षेत्रों में विशाल परिवर्तन देखने को मिला इस अवसर पर मनाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भुवनेश्वर गॉड भी विशेष रुप से उपस्थित रहे भुवनेश्वर गौर ने कहा कि सदियों तक भारत और भारतीयों के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें याद किया जाता रहेगा भीमराव अंबेडकर जैसा व्यक्तित्व और उनके जैसा चरित्र निर्माण करने की कोशिश हर एक व्यक्ति को करनी चाहिए उन्होंने कहा कि

कांग्रेस पार्टी अंबेडकर के समानता के सिद्धांत कोशिश पर रखकर क्षेत्र में विकास कार्यों को अंजाम देने की कोशिश करेगी इस कार्यक्रम में महिला कांग्रेस प्रभारी विद्या नेगी कुल्लू जिला उपाध्यक्ष मनोरमा बौद्ध, जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम शर्मा, जिला अनुसूचित जनजाति संघ के अध्यक्ष सतीश चंद्र, मनाली विधानसभा कांग्रेस अनुसूचित जाति सेल के अध्यक्ष पुने राम, मनाली कांग्रेस एस टी सैल अध्यक्ष प्रेम लाल अल्प संख्यक सैल अध्यक्ष फतेह चंद ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष आलमी ठाकुर मनाली काग्रेस उपाध्यक्ष सुख राम मनाली कांग्रेस महासचिव रोशन लाल शर्मा, मनाली सिटी महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानू, मनाली कांग्रेस महासचिव दिनेश ठाकुर नेस राम लाल चंद मंडल अध्यक्ष , तुले राम , सूरज,रमेश कुमार व अन्य गणमान्य कांग्रेसी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!