तूफान मेल न्यूज गोआ। गोआ साफ-सुथरा कैसे रहता है,इसको जानने के लिए नगर परिषद कुल्लू की टीम वहां पहुंची है। गोआ की सफाई को देखकर नगर परिषद कुल्लू भी हैरान रह गई है और कई गुर सीखें हैं।
वहां पर कूड़ा को नियंत्रण करने की व कूड़े को डिस्पोज करने की विधि भी सीखी है।

खास बात यह है कि गोआ के कूड़ा संयंत्र केंद्र में रति भर बदबू भी नहीं आती बल्कि इस केंद्र को इस तरह से सजाया गया है कि लोग यहां आकर फोटो व सेल्फी लेते हैं। गोआ में कूड़ा कलेक्शन भी बेहतर है और यहां की महा नगर पालिका यहां की सोसायटियों व लोगों से कूड़ा खरीदती है। बाकायदा कूड़ा की किस्मों के दाम तय किए गए हैं कि कौन सा कूड़ा कितने में खरीदा जाएगा। शायद यही कारण है कि यहां के शहर साफ-सुथरे हैं।

कौन-कौन पार्षद व अधिकारी गए हैं गोआ टुयर पर
इस टुयर में नप कुल्लू की उपाध्यक्ष आशा महंत,पार्षद शालिनी रॉय भारद्वाज, कुब्जा ठाकुर,निर्मला, राजेश ठाकुर,राज कुमार,चंदन प्रेमी,राहुल ठाकुर सहित ईओ बीआर नेगी,जेई सचिन ठाकुर,तुलसी ठाकुर आदि शामिल है।
नगर परिषद का है एजुकेशनल टुयर,सीखेंगे गुर
कुल्लू नगर परिषद एजुकेशनल टुयर में गोआ गई हुई है जहां से कई तरह की योजनाओं की जानकारी हासिल करके बापस लौटेगी और कुल्लू में भी गोआ की तर्ज पर कई योजनाओं को लागू किया जा सकता है। वहां पर पणजी महा नगर पालिका ने कुल्लू के पार्षदों व अधिकारियों का स्वागत किया और एक सौहार्दपूर्ण मुलाकात व परिचय भी हुआ। इस दौरान गोआ के मेयर व कमिश्नर मौजूद रहे कुल्लू नगर परिषद ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की।

16 तरह से छांटा जाता है कचरा
गोआ में कचरे की छंटाई 16 तरह से होती है। छंटाई के कार्य में वहां की सोसायटियां काम करती है और सोसायटियों से महा नगर पालिका कचरा खरीदती है। इससे सोसायटियों की भी कमाई हो जाती है और गोआ भी साफ सुथरा रहता है।
गोआ की तर्ज पर कुल्लू भी हो सकता है साफ
गोआ की तर्ज पर यदि कुल्लू नगर परिषद भी काम करती है तो कुल्लू भी साफ-सुथरा हो जाएगा और कूड़ा संयंत्र केंद में भी बदबू नहीं आएगी।