Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
60 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान , एसडीएम रजनीश व सहायक आयुक्त डॉ रोहित ने दीप प्रज्वलित कर किया शिविर का शुभारंभ
तूफान मेल न्यूज,केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में आजाद धरोहर सुरक्षा समिति व रक्त एकत्र संग्रहालय कुल्लु के तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के उपलक्ष पर आयोजित किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ एसडीएम रजनीश द्वारा किया गया इस रक्तदान शिविर में जहां स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वहीं आइटीबीपी, बीआरओ, हिमाचल होमगार्ड व पुलिस के जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे हुआ व देर शाम 3:00 बजे तक 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर बाबा अंबेडकर जयंती पर अपना बेशकीमती अंशदान दिया ।
आजाद धरोहर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्याम आजाद ने बताया कि हर साल भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहेंगे व सभी लोगों से अपील भी करते हैं कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के लिए सदैव आगे आए ताकि हमारे द्वारा रक्तदान करने पर अनजाने में किसी जरूरतमंद मरीज की मदद हो जाए। इस रक्तदान शिविर में मनाली निवासी प्रेम ठाकुर ने अपना जीवन का 81 वां सफल रक्तदान किया वहीं आजाद धरोहर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्याम आजाद ने अपने जीवन का 26 रक्तदान कर मानवता की सेवा में अंशदान दिया ।
शिविर के अंत में जिला कुल्लू से आए रक्त एकत्र संग्रहालय के कर्मचारियों व फाइट फ़ॉर राइट संस्था के दलवीर सिंह , पाटा ट्रांस हिमालयन एम्पोवेर्मेंट सोसाइटी , शीरा संस्था के निदेशक सी आर नालवा , सामाजिक संस्था री इमेजिन ज़िंदगी के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर , हिमालयन हेरिटेज फाउंडेशन के अध्यक्ष रिगजिन ह्यरपा , नेहरू युवा केंद्र अधिकारी राम सिंह ,सेवानिवृत्त कमांडेंट चेतन बौद्ध व जिला परिषद सदस्य बीना देवी को मिसेज एशिया इंटरनेशनल फोटोजेनिक कल्पना ठाकुर के करकमलों द्वारा पवित्र खताग पहना कर सम्मानित किया गया । इस शिविर में बीआरओ ऑफिसर कमांडिंग रवि शंकर समेत 19 जवानों द्वारा रक्तदान कर सबसे अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की । आज़ाद जनजातीय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष शाम आज़ाद ने कहा है कि जिला मुख्यालय केलांग में बाबा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सरकार को पत्राचार किया जाएगा