तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में अवैध रूप से खनन कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई है। यह घटना शिमला के बसंतपुर क्षेत्र में नोटीखड्ड में घटी। जहां सड़क किनारे खुदाई के दौरान दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई है। दोनों मजदूर नेपाल के रहने वाले थे। जानकारी मिली है कि यह मजदूर यहां रेत निकालने के लिए अवैध रूप से खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान मलबे में दब गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से मलबे से मजदूरों को बाहर निकाला है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मजदूरों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
अवैध रूप से खनन कर रहे दो मजदूर मलबे में दवे,हुई मौत
