शिमला नगर निगम चुनाव:भाजपा ने पहली व कांग्रेस ने की दूसरी लिस्ट जारी

Spread the love


तूफान मेल न्यूज शिमला।
हिमाचल प्रदेश में दो मई को होने वाले नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज बुधवार को जारी कर दी है। इस दूसरी सूची में 9 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है।


नगर निगम चुनाव शिमला:कांग्रेस की दूसरी सूची में 9 प्रत्याशी घोषित


रूल्दूभटा से सत्या वर्मा, अनाडेल से उर्मिला कश्यप, समरहिल से जगदीश ठाकुर, बालूगंज से उलीप थापा, नाभा से सिम्मी नंदा, शांतिविहार से विनीत शर्मा, सांगटी से कुलदीप ठाकुर, पंथाघाटी से कुसुम चौहान और कनलोग से अलोक पठानिया के नाम तय किए गए हैं।

गौरतलब हो कि राजधानी में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे दावेदार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के पास अपने नामांकन पत्र भर सकते हैं।

बता दें गुरुवार से अगले तीन दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 17 और 18 अप्रैल को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। जिला प्रशासन के अनुसार नामांकन पत्र भरने के लिए आने वाले प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में सिर्फ चार लोग ही जा सकेंगे।

भाजपा ने की पहली लिस्ट जारी समरहिल से शैली ठाकुर उम्मीदवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!