तूफान मेल न्यूज बठिंडा।
पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग होने सेसेना के 4 जवानों की मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह की है। आर्मी ने बयान दिया है कि फायरिंग सुबह 4:35 बजे हुई।
पुलिस और सेना की टीमें मिलकर जांच करेंगी। अभी इस घटना को आतंकी हमला नहीं कहा जा रहा है।
सेना ने कहा कि हम सभी पहलुओं की जांच करेंगे। इसमें 2 दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से इंसास राइफल और गोलियां गायब होने का एंगल भी शामिल है। मिलिट्री स्टेशन को सील कर दिया गया है और लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना के बारे में सेना से रिपोर्ट मांगी है। पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।
आर्मी कैंट के भीतर सैनिकों के परिवार भी रहते हैं। घटना के बाद से सेना ने सभी को घरों में रहने को कहा है। कैंट के भीतर स्कूल बंद कर दिए गए है। सूत्रों ने बताया कि कैंट के बाहर से भीतर की ओर फायरिंग की गई है। ऐसे में इस हमले को आतंकी हमला बताया जा रहा है।
मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग सेना के 4 जवानों की मौत,हमला आतंकी या फिर आपसी,तथ्य जुटाने में जुटी पुलिस
