बड़ागढ़ रिजॉर्ट में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने किया भव्य स्वागत
तूफान मेल न्यूज ,मनाली। साउथ सुपर स्टार डुलकर सलमान व ऐश्वर्या लक्ष्मी मनाली पहुंच गए हैं। वे यहां एक फिल्म की शूटिंग के सुलसिले में आए हैं। यहां के ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट्स एंड स्पा में उनका भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत बड़ागढ़ रिजॉर्ट के मालिक एवं अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने किया।

वे यहां मनाली व लाहुल की वादियों में फिल्म के शूट फिल्माएंगे। यह दोनों अभिनेता व अभिनेत्री बड़ागढ़ रिजॉर्ट में ठहरे हैं। यह जानकारी स्थानीय को-कॉर्डिनेटर राहुल चौहान ने दी।