भून्तर स्थित संगम स्थल का किया जाएगा सौन्दर्यकरण -सुंदर सिंह ठाकुर

Spread the love

तूफान मेल न्यूज, भून्तर

भून्तर स्थित संगम स्थल का किया जायेगा सौन्दर्यकरण यह जानकारी आज मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा,पर्यटन, वन व परिवहन  सुंदर सिंह ठाकुर ने भुंतर स्थित संगम स्थल का दौरा करने के दौरान दी। उन्होंने स्थानीय लोगों से  भुंतर स्थित संगम स्थल के सुंदरीकरण में सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भून्तर में  व्यास व पार्वती नदी के संगम स्थल का धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्व है। यहां पर जहां स्थानीय देवी देवता समय समय पर स्नान के लिए आते हैं वहीं स्थानीय लोगों के लिए भी यह स्थल धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है यहाँ विभिन्न अवसरों  पर स्थानीय लोग पवित्र स्नान  करते हैं ।

सीपीएस ने कहा कि व्यास नदी के दोनों  किनारों का नवार्ड के सहयोग से तटीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगम स्थल पर जहां घाटों का निर्माण किया जाएगा  वहीं इस क्षेत्र को धार्मिक तथा पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा की सौंदर्यकरण  को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने सौन्दर्यकरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि भुंतर स्थित ट्रक व जीप स्टैंड को भी यहां से अन्य स्थान पर बदला जाएगा। उन्होंने तहसीलदार भुंतर को  ट्रक व जीप स्टैंड विकसित करने के लिए शीघ्र  जमीन तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रक यूनियन व जीप यूनियन के कार्यालय पुराने स्थान पर ही रहेंगे। जबकि ट्रकों व छोटे माल वाहक वाहकों  को खड़ा करने के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा । 

उन्होंने कहा कि भुंतर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी यहां से शाड़ाबाई को बदला जाएगा।  उन्होंने जल शक्ति विभाग को इस बारे शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले में साल भर देश-विदेश के पर्यटकों का आवागमन रहता है और भुंतर एक तरह से कुल्लू जिले का प्रवेश द्वार माना जाता है इस स्थल को धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि यहां संगम स्थल पर बाहर से आने वाले पर्यटक भी आनंद उठा सके। उन्होंने अधिकारियों को संगम स्थल का चरणबद्ध तरीके से सौंदर्यकरण सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भून्तर स्थित पुल का नए सिरे से निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।

इसे पूर्व ट्रक व  जीप यूनियन भून्तर द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया किया गया। ट्रक यूनियन भुंतर के अध्यक्ष  प्रताप ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा संगम स्थल के सौंदर्य करण के निर्णय की सराहना की

ट्रक, जीप यूनियन भून्तर,  ब्यापार मण्डल भून्तर,व अन्य ने भून्तर के सौंदर्यकरण में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

 इस जिला परिषद सदस्य आशा देवी,नगर पंचायत भुंतर की अध्यक्ष मीना , उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग,वन मण्डलाधिकारी प्रवीण ठाकुर, वन अरण्यपाल वासु कौशल, जल शक्ति विभाग के एस ई विनोद ठाकुर, तहसीलदार डॉ गणेश, ब्यापार मण्डल भून्तर के अध्यक्ष अनिल कुमार सूद,व अन्य बरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!