तूफान मेल न्यूज रामपुर।
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर में मारपीट के बाद एक और युवक की मौत का समाचार है। इससे पहले भी न्यू बस स्टैंड में पीट-पीट कर एक युवक को मौत के घाट उतारा था।
जानकारी के अनुसार रामपुर के बजीर बावड़ी पुल पर 6 मार्च को अज्ञात युवकों ने प्रवीण बेदी 19 साल पुत्र इसम सिंह निवासी डकोल्ड पर जानलेवा हमला किया गया। जिसकी अब पीजीआई में मौत हो गई है।
पुलिस ने पहले धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था अब धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।