तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि आज हिमाचल में कहीं-कहीं बारिश की बौछारें होने की आशंका जताई गई है, जबकि आमतौर पर मौसम साफ रहेगा।
वहीं, पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है, जबकि राजधानी शिमला सहित अधिकतर हिमाचल में मौसम साफ रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि 11 से 14 अप्रैल तक निचले, मध्य व ऊंचे क्षेत्रों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा, जिससे तापमान में बढ़ौतरी होगी।
प्रदेश के तापमान में आ रहा उछाल
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अधिकतम तापमान ऊना में 34.6, मंडी में 31.1, हमीरपुर में 30.8, कांगड़ा में 30.5, चंबा में 30.1, बिलासपुर में 30.0, नाहन में 28.4, सोलन में 28.0, धर्मशाला में 27.0, और शिमला में 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
हिमाचल में सुवह-शाम ठंड भी नहीं हुई कम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार न्यूनतम केलांग में माइनस 0.4, कुकुमसेरी में 0.7, कल्पा में 3.0, मनाली में 6.0, सोलन में 9.3, शिमला में 10.8 और धर्मशाला में 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।