तूफान मेल न्यूज बंजार। बंजार में हुए अग्निकांड में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। डीसी आशुतोष गर्ग ने इसकी पुष्टि की है। लिहाजा अब जांच में पता चलेगा कि आग लगने के क्या कारण थे। उधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बंजार में स्थापित फायर हाईडेंट(जिस जगह से पानी भरते हैं) ने घटना के समय काम ही नहीं किया जिस कारण दमकल विभाग को दूसरी जगह से जो दूर है से पानी भरकर लाना पड़ा। यदि यह सिस्टम ठीक होता तो नुकसान को कम किया जा सकता था।

उधर आगजनी के नुकसान में इजाफा हुआ है। पहले जहां 9 दुकानें व तीन मकान बताए जा रहे थे उनकी संख्या बढ़कर 9 दुकानें 5 मकान हो गई है। जबकि 5 अन्य दुकानों को भी नुकसान हुआ है। इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है और फौरी राहत वितरित की जा रही है।