बंजार में भीषण अग्निकांड 9 दुकानों सहित 4 रिहायशी मकान जलकर के राख

Spread the love

देर रात करीब 2 बजे भड़की आग ,करोड़ो की सम्प्पत्ति जल कर राख ।
तूफान मेल न्यूज बंजार।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लु की बंजार विधानसभा के नगर पंचायत बंजार के पुराने बस अड्डे में रविवार देर रात करीब 2 बजे भड़की आग से 9 दुकानों के ऊपर बने 4 रिहायशी मकान जल कर राख हो गए । बताते चले कि नगर पंचायत बंजार के मुख्य बंजार बाजार में अग्निकांड गत रात्रि करीब 2 बजे होने से नगर वासी सकते में आ गए ।

रात्रि गश्त पर तैनात होम गार्ड के प्लाटून कंमाडर चंदर सिंह ,बीरभद्र सिंह द्वारा सर्व इस कि सूचना दमकल सहित पुलिस विभाग को सूचना दी । अग्निकांड उस समय हुआ जब नगर वासी गहरी नींद में सोए हुए थे
नगर वासियो को आग की सूचना मिली तो आस पास सहित पुलिस दमकल ,स्थानीय लोग व्यपारी आग जनि स्थल पर आग पर काबू पाने के लिए जुट गए । आगज़नी की सूचना मिलते ही विधयाक सुरेंद्र शौरी ,डी सी कुल्लु अग्निकांड का जायजा लेने मध्य रात्रि बंजार आ गए । दमकल कर्मचारी सहित नगर वासी को भीषण पर खबर लिखे जाने तक डटे रहे

अग्निकांड अपडेट:बंजार अग्निकांड में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश:आशुतोष गर्ग
बंजार में फायर हाईडेंट ने भी नहीं किया काम
तूफान मेल न्यूज बंजार।
बंजार में हुए अग्निकांड में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं

। डीसी आशुतोष गर्ग ने इसकी पुष्टि की है। लिहाजा अब जांच में पता चलेगा कि आग लगने के क्या कारण थे। उधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बंजार में स्थापित फायर हाईडेंट(जिस जगह से पानी भरते हैं) ने घटना के समय काम ही

नहीं किया जिस कारण दमकल विभाग को दूसरी जगह से जो दूर है से पानी भरकर लाना पड़ा। यदि यह सिस्टम ठीक होता तो नुकसान को कम किया जा सकता था। उधर आगजनी के नुकसान में इजाफा हुआ है। पहले जहां 9 दुकानें व तीन मकान बताए जा रहे थे उनकी संख्या बढ़कर 9 दुकानें 5 मकान हो गई है। जबकि 5 अन्य दुकानों को भी नुकसान हुआ है। इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ है और फौरी राहत वितरित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!