तूफान मेल न्यूज बंजार।
थाना बंजार के अंतर्गत कुल्लू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यज्ञ चन्द (38 वर्ष) पुत्र मन्सा राम निवासी गांव ओरू धार डाकघर रोपा तहसील बंजार ज़िला कुल्लू के रिहायशी मकान में तलाशी ली। तलाशी के दौरान 3.702 किलोग्राम अफीम, 467 ग्राम चरस व 1 लाख 50 हजार रूपये नगद बरामद किए हैं। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना बंजार में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे कल माननीय अदालत मे पेश किया जाएगा। आगामी अन्वेषण जारी है।
