तूफान मेल न्यूज, बिलासपुर।
बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में
वीरवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से
मनाया गया। हनुमान मंदिर सामुदायिक भवन निमार्ण समिति के बैनर तले आयोजित
इस कार्यक्रम में लोगों बढ
़चढ़ कर भाग लिया। मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुबह से ही मंदिर
में श्रद्धालुओं का तांता
लगना शुरू हो गया था, और यह सिलसिला शाम तक चला रहा है। लोगों ने कतारों
में खड़े होकर महावीर
हनुमान जी और राम दरबार के दर्शन किए। सुबह आठ से दस बजे तक हवन यज्ञ का
आयोजन किया गया।
तत्पश्चात महिलाओं द्वारा सुंदर कांड का आयोजन किया गया। महिलाओं ने इस
अवसर पर महावीर और प्रभु राम
के सुंदर भजन गाए तथा खूब नृत्य किया। दोपहर को एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग
ने मंदिर में शिरकत की
आयोजकों से मुलाकात की मंदिर के पुजारी पंडित बाबू राम शर्मा ने एसडीएम
सदर अभिषेक गर्ग से विधिवत रूप
से पूजा अर्चना करवाई। वहीं आयोजकों ने एसडीएम सदर से मंदिर के उत्थान को
लेकर वार्ता की। जहां पर
एसडीएम सदर ने उन्हें पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया। हनुमान मंदिर
सामुदायिक भवन निमार्ण समिति के
प्रधान अनिल वात्सायान ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी भगवान
हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम
से मनाया गया। उन्होंने बताया कि भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव के दौरान
समिति द्वारा निर्णय लिया गया
कि मंदिर परिसर में वीर बजरंग बली जी के 108 फुट की मूर्ति स्थापित की
जाएगी। जो नगर में श्रद्धा और
आस्था का केंद्र होगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रकार के
भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर
आने वाले श्रद्धालुओं को फ्रूट चाट, आईसक्रीम, कद्दू, चने भटूरे आदि का
प्रसाद वितरित किया गया। इस भंडारा
शाम तक चला रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रधान अनिल वात्सायान, सचिव
अजय चंदेल, कोषाध्यक्ष
राज कुमार राजी, मुख्य संरक्षक एवं अधिवक्ता मदन कुमार राणा, दीना नाथ
शर्मा, राजेंद्र चैहान, सुशील पुंडीर,
यशपाल चोपड़ा, रितेश मैहता, संजीवन श्र्माा, राकेश शर्मा, बृज लाल चोपड़ा
राज कुमार राय, भुवनेश्वरी लुंबा, चंदन शर्मा, विनय कुमार, रिंपी, अनूप,
सुनील कुमार, सुनील गुप्ता, चंदन सहगल, शिव नाथ सहगल, प्रवीण शर्मा, अनीश
ठाकुर, अमित कुमार, पवन लुंबा और विशाल मैहता ने अहम भूमिका निभाई।