कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या – रवि ठाकुर
कहा, प्रधान मंत्री का तानाशाही रवैया सरासर गलत
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
आज शिमला के चौड़ा मैदान में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

इस दौरान लाहुल स्पीति के विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार आए दिन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ झूठे केस बना रही है, वहीं इस बात से यह स्पष्ट होता है कि प्रधान मंत्री तानाशाही का रवैया अपना रहे हैं जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और लोकतंत्र के लिए लड़ी जा रही यह लड़ाई हर हाल में जीत कर रहेंगे। यहां बतादें कि इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के दस विधायकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
