असहाय वृद्धा को देखकर पिघल आया बच्चों का दिल

Spread the love

लाचार देखकर पॉकेट मनी से खरीदी ब्रेड पानी और खाने का सामान
तूफान मेल न्यूज ,नाहन।
नहान के यशवंत विहार में लाचार वृद्धा को छोड़ जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्धा करीब 70 80 वर्ष की है। बुजुर्ग महिला को बस में से उतार कर कॉलेज के गेट के ठीक सामने छोड़ दिया गया। सड़क पर लाचार बैठी भूखी प्यासी बुजुर्ग महिला को रोता बिलखते देखकर जहां व्यस्क लोग कन्नी काट रहे थे तो वही कॉलोनी के आसपास रहने वाले कॉलेज और स्कूल के छात्रों का दिल लाचार बुजुर्ग को देखकर पिघल उठा।
छात्रों के द्वारा महिला को सड़क से उठाकर किनारे पर बिठाया गया। जिसके बाद बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से बुजुर्ग महिला के लिए पानी और खाने पीने का सामान खरीदा।
यही नहीं बुजुर्ग की बाबत उन्होंने न केवल पुलिस को सूचना दी बल्कि मीडिया को भी उसके हालात के बारे में बताया। बुजुर्ग महिला के पेट में जब खाने पीने का सामान गया तो ना केवल वाह रोते हुए चुप हुई बल्कि बच्चों को भी आतम संतुष्टि हुई। बच्चे यह सोचकर परेशान थे कि ऐसे कैसे हुए लोग होंगे जिन्होंने एक लाचार महिला को घर से निकाल कर दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर कर दिया है।
वही एसएचओ सदर राजेश पाल ने भी आश्वस्त करते हुए कहा कि वह जवानों को भेजकर महिला के बारे में जानकारी लेकर उसको उसके घर भेजने का प्रयास करेंगे।
बरहाल एक बात तो सामने आई है कि आज की युवा पीढ़ी का जो बुजुर्गों के प्रति सम्मान और आस्था निकला कर आई है वह निश्चित ही आने वाले समय में एक बेहतर संस्कारों को जन्म देने में सहायक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!