तूफान मेल न्यूज ,केलांग
कोकसर में जल्द पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलेगी। भारी बर्फबारी के बाद जहां ग्रामीण लगातार प्रशासन से यह मांग कर रहे थे कि अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल से कोकसर की तरफ सैलानियों की आवाजाही को बहाल किया जाए। लिहाजा ग्रामीणों की मांग को देखते हुए स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने उपायुक्त लाहौल स्पीति व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा कर यह आदेश जारी किए हैं कि सोमवार से कोकसर सड़क मार्ग को सैलानियों के लिए बाहर कर दिया जाए। स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने इस संबंध में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि उनसे कोकसर के ग्रामीणों व पंचायत प्रधान सचिन ने संपर्क कर यह मांग की थी कि कोकसर में सैलानियों की आवाजाही को बहाल किया जाए।उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए और लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए उन्होंने तुरंत उपायुक्त लाहौल स्पीति से इस विषय पर चर्चा की और यह निर्देश दिए कि कोकसर में सैलानियों की आवाजाही को जल्द से जल्द बाहर किया। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि उपायुक्त लाहुल स्पीति ने उन्हें ये आश्वासन दिया है कि जल्द ही पुलिस की एक टीम सड़क का जायजा लेगी और सोमवार तक उक्त मार्ग को सैलानियों के लिए बाहर कर दिया जाएगा। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि लाहौल स्पीति में सैलानियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। ऐसे में घाटी में जहां बर्फबारी का हाल ही में दौर थमा है। ऐसे में घाटी की खूबसूरत वादियों को निहारने और बर्फ के बीच मौज मस्ती करने के लिए आए दिन सौलानियों की चहल कदमी में इजाफा दर्ज किया गया है, लिहाजा जल्द ही कोकसर को भी सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा।
सैलानियों के लिए आज बहाल होगा कोकसर,रवि ठाकुर
