तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। नगर परिषद कुल्लू के मनोनीत पार्षदों को आज गोपनीयता की शपथ दिलाई। एक साधे समारोह में परिधि गृह कुल्लू में एसडीएम विकास शुक्ला ने यह शपथ दिलाई। जिन मनोनीत पार्षदों को यह शपथ दिलाई उनमें ज्ञान,सोनी,वीरेंद्र शर्मा व विशाल सूद शामिल है।

इस अवसर पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने इस अवसर पर सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उक्त पार्षद अपने कर्तव्यों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर की सुंदरता में भी इन पार्षदों का सहयोग रहेगा यही उम्मीद है