तूफान मेल न्यूज ,शिमला।
प्रदेश सरकार ने पहली अप्रैल को 4 आईएएस अधिकारियों समेत 2 एचएएस अधिकारियों का तबादला किया है। शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक 2013 बैच के आईएएस हेमराज बैरवा को हमीरपुर का उपायुक्त बनाया गया है।वर्तमान में वे प्रबंध निदेशक एनएचएम के पद पर तैनात थे।

इसके अलावा 2011 बैच के आईएएस अधिकारी ललित जैन को हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। मुख्य सचिव के ओएसडी 2015 बैच के आईएएस अधिकारी शुभकरण सिंह को हिमाचल प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। सरकार ने 2010 बैच के आईएएस सुदेश कुमार मोखटा को नेशनल हेल्थ मिशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। उधर, 2016 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ अमित कुमार को उद्योग विभाग में अतिरिक्त कन्ट्रोलर का जिम्मा सौंपा है। इसके अलावा HAS अधिकारी छवि नैटा को अतिरिक्त निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग के जिम्मा सौंपा है। जबकि 2019 बैच की HAS अधिकारी डॉ स्वाति गुप्ता को एसी तो डीसी तैनात किया है।