तूफान मेल न्यूज रामपुर। भारी बारिश के चलते अब हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन होने की आशंका बढ़ गई है। शिमला जिला के रामपुर के समीप भूस्खलन से ज्यूरी-सराहन सड़क मार्ग बंद हो गया है। यह घटना सुवह के समय घटी और भूस्खलन के कारण विधुत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस कारण जिला किन्नौर व शिमला जिला के कई गांवों की विजली भी गुल हो गई है। बताया जा रहा है कि भूस्खलन होने से वडी-बड़ी चट्टाने व मलवा सड़क पर आ गया है। इससे जहां सड़क पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा, वहीं बिजली की तारें भी टूट गईं। उधर लोक निर्माण विभाग सड़क बहाल करने में जुट गया है जबकि विधुत विभाग भी लाइन ठीक करने की कोशिश में हैं।
भूस्खलन से ज्यूरी-सराहन सड़क मार्ग अवरुद्ध, किन्नौर व रामपुर के कई गांवों की विजली गुल
