तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। जिला कुल्लू के पुलिस थाना भुंतर के तहत बजौरा के झीडी में एक बाइक सड़क पर स्किड होकर बस से जा टकराया।
जिसमें सवार युवक घायल हो गया। पुलिस को दी शिकायत में
भारती बस के चालक राजू ने कहा कि शुक्रवार दोपहर बाद वह अपनी बस लेकर झीड़ी से गुजर रहा थे, तभी एक बाइक बजौरा की तरफ से आई स्किड होकर चालक की तरफ से बाद के बम्पर से टकरा गया। जिसमें बाइक सवार प्रभजोत गांव झीड़ी को चोटें आईं हैं और उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय स्थल कुल्लू ले जाया गया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बस से टकराई बाइक, युवक घायल
