ग्रामीणों की समस्याओं को भी किया गया दर्ज
जिला परिषद कुल्लू ने चलाई है यह योजना
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
जिला कुल्लू की सभी पंचायतों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए जिला परिषद कुल्लू के द्वारा आदर्श कुल्लू कार्यक्रम शुरू किया गया है। वहीं इसी कार्यक्रम के तहत सेऊगी पंचायत में भी सभी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई है और अब जल्द ही जिला परिषद कुल्लू की टीम प्रशासन व सरकार के साथ मिलकर उन समस्याओं को हल करने की दिशा में कार्य करेगी। ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने बताया कि आदर्श कुल्लू के तहत 3 महीने के भीतर जिला कुल्लू की सभी पंचायतों तक पहुंचने का प्रण उनकी टीम के द्वारा लिया गया है। ताकि जिस पंचायत में लोगों को जो भी समस्याएं पेश आ रही हो उनका निपटारा किया जा सके। पंकज परमार ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत जिला परिषद कुल्लू ने 235 पंचायतों के एक लाख 10 हजार 928 परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है। पंचायतों के लोग इंश्योरड हो, इस पर भी विशेष कार्य किया जाएगा। दिव्यांगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जिला परिषद उनके घरद्वार पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन सरकारी सुविधा से महरूम हैं, उन्हें प्रोग्राम के तहत ढूंढने का प्रयास किया जाएगा। वही, जिला परिषद ने वेबसाइट तैयार की है। इसमें हर पंचायतों को ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है। इससे पहले जिला परिषद ने पंचायती राज हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके माध्यम से जिलाभर के पांच हजार लोगों तक जिला परिषद पहुंची और उनकी समस्याओं का हल किया है। लिहाजा, अब आदर्श कुल्लू बनाने का प्लान तैयार किया है। तीन महीने में लक्ष्य को पूरा करने का टारगेट भी रखा है। इसके लिए बाकायदा सर्वेक्षण फार्म भरे जाएंगे।
कुल्लू की सेउगी पंचायत पहुंची आदर्श कुल्लू योजना
