तूफान मेल न्यूज ,शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार
हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में आज मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यह सिलसिला 5 से 6 अप्रैल तक रहने की संभावना है।
वहीं, शुक्रवार को हिमाचल के कुफरी, नारकंडा, लाहौल, किन्नौर, चंबा, रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा, कुंजम दर्रा, शिंकुला दर्रा, जलोड़ी दर्रा, अटल टनल रोहतांग और चंद्राघाटी में ताजा बर्फबारी हुई। जबकि राजधानी शिमला,सोलन,कुल्लू, मंडी,सिरमौर समेत समूचे प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर दिन भर जारी रहा। बारिश से गेहूं की फसल और सेब फ्लावरिंग को नुकसान पहुंचा है
केलांग रहा सबसे ठंडा
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 4.5, कुकुमसेरी में माइनस 1.1, कल्पा में 0.2, मनाली में 2.2, शिमला में 6.0 और धर्मशाला में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
सोलन में हुई सबसे ज्यादा बारिश
सोलन : 40 मिलीमीटर
नाहन : 36 मिलीमीटर
कांगड़ा : 30 मिलीमीटर
शिमला : 28 मिलीमीटर
राजगढ़ : 26 मिलीमीटर
डलहौजी : 25 मिलीमीटर
ऊना : 20 मिलीमीटर
कांगड़ा : 16 मिलीमीटर