अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर करीब 1265 वाहन पहुंचे तुरंत भेजे बापस
नीना गौतम ,तूफान मेल न्यूज।
बर्फबारी के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि पर्यटक सुरक्षित रह सके। पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि यह आदेश तब तक जारी रहेंगे जब तक आगामी आदेश जारी नहीं होते।

उन्होंने बताया कि मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर करीब 1265 वाहनों की आवाजाही हुई । अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर में दोपहर समय 01:00 बजे हल्की बर्फबारी शुरु होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनोें को तुरन्त वापिस किया गया। इन वाहनों को जिला पुलिस लाहौल स्पीति और अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस जवानों द्वारा समय रहते मनाली की ओर सुरक्षित भेजा गया । जिला में आने वाले दिनों मे मौसम खराब रहने के अनुमान की सूरत में मनाली केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी जाती है । किसी भी सम्बन्धित जानकारी के लिये निम्नलिखित दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क करके सूचना प्राप्त की जा सकती है।
इन नम्बरों पर लें जानकारी
👉जिला आपदा नियंत्रण कक्ष- 94594 61355
👉जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष- 89880 92298