तूफान मेल न्यूज ,शिमला। हिमाचल में कल यानि एक अप्रैल से शराब मंहगी हो गई है। अब शराबियों को पंकज उदास का वह गीत याद आने लगा हुई मंहगी बहुत ही शराब थोड़ी-थोड़ी पिया करो!
देसी शराब पीने बालों को भी मंहगी शराब मिलेगी। देसी शराब की एक बोतल अब 235 की मिलेगी जबकि हाफ 125 रुपए का मिलेगा। एक क्वाटर 65 रुपए में मिलेगा। आबकारी एवं कराधान विभाग ने मिनिमम व मैक्सिमम रिटेल प्राइस जारी कर दिए हैं। साथ ही हिदायत दी है कि न तो शराब कम दाम में बिकेगी और न ही ज्यादा। अब देखना है कि यह फरमान कितना कारगर साबित होता है। क्योंकि वार्डर एरिया में अपनी सेल बढ़ाने के लिए ठेकेदार शराब सस्ती बेचते हैं।
हुई मंहगी बहुत ही शराब थोड़ी-थोड़ी पिया करो
