तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। कोरोना से जहां मरने का क्रम थम नहीं रहा है वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 755 हो गए हैं। पिछले 24 घण्टों में कोरोना से एक मौत के साथ 255 नए केस आए हैं। एक सप्ताह पहले एक्टिव केसों की संख्या 285 थी जो अब बढ़कर 755 हो गई है। जिस कारण अब हिमाचल अलर्ट पर है। सभी उपायुक्तों व स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं।

हालांकि अभी तक जांच कम लोगों की हो रही है। जैसे ही जांच का सिलसिला बढेगा तो कोरोना की संख्या में बढ़ोतरी होना स्वभाविक है। पिछले 3 सप्ताह में प्रदेश में कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बिलासपुर में 26,शिमला में 19,चंबा में 10,सोलन में 17,हमीरपुर में 14,किनौर में 4,कुल्लू में 13, लाहुल-स्पीति में पांच, सिरमौर में 8,ऊना में 3 व मंडी में सबसे ज्यादा 51 कोरोना के मामले सामने आए हैं।