तूफान मेल न्यूज ,आनी। आनी के समीप रानाबाग में एक ऑल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त हुई है। जानकारी के अनुसार कार करीब 600 फुट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि इस कार में एक ही युवक था जो घायल बताया जा रहा है। लेकिन बाद में उसकी मौत हुई है। युवक को उपचार के लिए आनी अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। घटना भयावह थी कि देखने बालों के भी होश उड़ गए। कार के भी इस घटना में परखचे उड़ गए हैं।
ब्रेकिंग: 600 फुट गहरी खाई में गिरी आल्टो कार
