तूफान मेल न्यूज़,कुल्लू। चामुंडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग कॉलेज मोहल के जीएनएम द्वितीय बर्ष की छात्रा श्रुति शाशनी ने इस साल के परीक्षा में 501 अंक झटक कर प्रथम स्थान हासिल कर समस्त परिवार व नर्सिंग इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया है । ज़िला लाहुल स्पिति से संबंध रखने वाली श्रुति शाशनी ( सुपुत्री राकेश शाशनी / सुशीला ) ने बताया कि शुरुआती दौर से उन्होंने खूब मेहनत किया और अपना टाइम टेबल तय कर अपनी पढ़ाई को शुरू किया था , इस दौरान उनके शिक्षकों व घर परिवार का साथ बहुत बेहतरीन रहा जिस कारण आज उनको यह सफलता प्राप्त हुई । श्रुति शाशनी ने बताया कि उनकी कामयाबी के पीछे उनके माता पिता का विशेष योगदान रहा है साथ ही साथ उनके क्लास के छात्राओं का प्यार व विश्वास बहुत काम आया ।
चामुंडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग कॉलेज मोहल के जीएनएम द्वितीय बर्ष की छात्रा श्रुति शाशनी ने झटका प्रथम स्थान
