तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
राम नवमी इस वर्ष बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। सैंकड़ों रामभक्त शोभायात्रा में शामिल होकर प्रभु का गुणगान करेंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन हुआ।
सत्संग सभा के तत्वाधान में 30 मार्च रामनवमी के अवसर पर रामशिला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। भव्य शोभायात्रा रामशिला से आखाड़ा बाजार, सरवरी, लोअर ढालपुर होते हुए ढालपुर रथ मैदान पहुंचेगी। सत्संग सभा के अध्यक्ष राकेश कोहली ने बताया कि 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। सभी सनातन संस्कृति रक्षकों से आग्रह है कि शोभायात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों से मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की का रही है।
वर्ष बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी राम नवमीं,तैयारियों को लेकर बैठक
