तूफान मेल न्यूज कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मोहल निवासी हर्षित रामपाल का चयन सेना में लेफ्टिनेंट पद के लिए हुआ है। 21 वर्षीय हर्षित रामपाल गांव बड़ा पो मोहल कुल्लू का रहने बाला है और उनके पिता गगन रामपाल और
माता मीना रामपाल को अपने बेटे पर गर्व महसूस हो रहा है। लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने से जहां हर्षित ने कुल्लू का नाम रोशन किया है वहीं अपने मां-बाप व गुरुजनों का भी नाम रोशन किया है।
हेषित लेफ्टिनेंट के रूप में सेना में शामिल होने के लिए सेना के कमीशन अधिकारी के लिए एसएसबी (सेवा चयन बोर्ड) को मंजूरी दे दी। हर्षित ने
21 दिसंबर 2022 को सिलेक्शन सेंटर ईस्ट इलाहाबाद में आयोजित एसएसबी साक्षात्कार दिया था जो उत्तीर्ण किया है। हर्षित कुल्लू कालेज एनएसएस एयरविंग में कुशल नेतृत्व कर चुका है और आरंभिक पढ़ाई कुल्लू वैली स्कूल से हुई है।