तूफान मेल न्यूज शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चलती बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बना। बताया जा रहा है कि लिफ्ट के पास यह घटना तब घटी जब चालक सवारियां उतार रहा था कि बस में अचानक आग लग गई। चालक ने जैसे ही पता लगाया तो सभी सवारियों को तुरंत उतारा। जिस कारण करीब 20 यात्रियों की जान बाल-बाल बची। इसके बाद

फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्टार्ट करते ही इंजन में स्पार्क हो गया। जिसके चलते शॉर्ट सर्किट होते ही आग लग गई। बस में आग लगने के चलते कार्ट रोड पर दोनों तरफ का ट्रैफिक पहले रोका गया था।