तूफान मेल न्यूज कुल्लू।
सोमवार को भुट्टिको के सभागार में 20 ब्रिटिश मूल की महिलाओं द्वारा भ्रमण किया गया। ब्रिटिश मूल की महिलाओं को आहिलयाॅ होलीडेज नामक ट्रेवल कम्पनी जो कि गुडगांव दिल्ली में स्थित है, के सौजन्य से भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान इन सभी महिलाओं को भुट्टि बुनकर सहकारी सभा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इन्होनें भी पारम्परिक कुल्लू शाॅल को बनाने की कला व बुनकरों को इससे हो रहे आर्थिक लाभ के बारे में काफी रूचि दिखाई।

सभा अध्यक्ष एवं पूर्व वागवानी मंत्री श्री सत्य प्रकाश ठाकुर द्वारा उनका सभा में पधारने पर पारम्परिक रूप से स्वागत किया तथा इन्हें सम्वोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होनें बताया कि सभा किस प्रकार कुल्लवी बुनाई कला व सांस्कृतिक के सरक्षंण के लिए वचनवंद्ध है तथा सभा द्वारा कुल्लवी शाॅल की पहचान को देश ही नही अपितु विदेशो तक पहुचाया है। इस दौरान ब्रिटिश महिलाओं द्वारा बुनकरों के हितो तथा कुल्लवी बुनाई कला से सम्बधित कई प्रश्न किये गये, जिसका सभा अध्यक्ष महोदय ने भली-भांति उतर दिया। भुट्टिको की कार्यप्रणाली देखकर ब्रिटिश महिलायें काफी प्रभावित हुई, व सभा द्वारा बुनकरों के हित के लिए किये जा रहे कार्यो की भूरि-भुरि प्रशंसा की।
इस उपलक्ष्य पर सभा उपाध्यक्ष मोहर सिह निदेशक आत्मा राम, ईन्द्रा देवी, कलावती, टिकम राम, निर्मला देवी मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर महाप्रबंधक रूप सिह, जीत राम निर्यात प्रबंधक दिनेश ठाकुर व अन्य उपस्थित रहें।