Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
कहा-राहुल की सदस्यता संवैधानिक व कानून के आधार पर हुई है रद्द
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। राहुल की सदस्यता संवैधानिक व कानूनी प्रक्रिया से खारिज हुई है और केंद्र की सरकार पर आरोप लगाना गलत है। यह बात पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने यहां प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के लोग ही नहीं चाहते हैं कि राहुल गांधी के हाथ कमान रहे। उन्होंने कहा कि पवन खेड़ा के मामले में कांग्रेस 15 मिनट बाद ही सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी लेकिन राहुल गांधी के मामले में कांग्रेस न तो हाईकोर्ट गई और न ही सुप्रीम कोर्ट गई। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस ही नहीं चाहती कि राहुल के हाथ कमान रहे।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है जबकि सत्य यह है कि यह एक न्यायिक व संवैधानिक प्रक्रिया है। वर्ष 2013 में लिली थॉमस मामले में यह जजमेंट आई थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तेली समाज और ओबीसी का अपमान किया है यह न्यायालय ने कहा है इसलिए उन्हें दो वर्ष की सजा मिली है। यही नहीं न्यायालय ने उन्हें माफी मांगने को कहा था लेकिन राहुल गांधी अंहकारी है और उन्होंने माफी मांगने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उनमें इतना घमंड है कि उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी हूँ वीर सावरकर नहीं। उन्होंने कहा कि वो भूल गए कि इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर के नाम डाक टिकट तक जारी किए थे। उन्होंने कहा कि चौकीदार चोर है मामले में भी वे कोर्ट में माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल 2019 को उन्होंने कहा कि सभी मोदी चोर है। उसके बाद राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी मर्चेंट आफ डेथ है। उन्होंने कहा है कि राहुल की यह आदत बन गई है।
सीरियल ऑफेंडर है राहुल गांधी
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी सीरियल ऑफेंडर है और वे बार-बार इस तरह के बयान बार-बार देते हैं।
राफेल मामले में भी राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग चुके हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जो सजा मिली है उसमें केंद्र की सरकार व भाजपा पर दोष नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह आदत बन गई है और पहले भी वे सुप्रीम कोर्ट से ऐसे मामले में माफी मांग चुके हैं। उन्हें कहा गया था कि भविष्य में ऐसी टिपणी न करें लेकिन वे आदत से मजबूर है। उनके साथ इस दौरान पूर्व प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर,प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित सूद,गौरव भारद्वाज आदि भी उपस्थित रहे।