कहा-अपनी करनी की सजा भुगत रहे हैं राहुल गांधी
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
राहुल गांधी अपनी करनी की सजा भुगत रहे हैं और उन पर सात मानहानि के मामले दर्ज हैं। यह बात भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है जबकि सत्य यह है कि यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस बात का सत्यग्रह कर रही है। लोकतंत्र के खिलाफ कांग्रेस चल रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जो सजा मिली है उसमें केंद्र की सरकार व भाजपा पर दोष नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह आदत बन गई है और पहले भी वे सुप्रीम कोर्ट से ऐसे मामले में माफी मांग चुके हैं। उन्हें कहा गया था कि भविष्य में ऐसी टिपणी न करें लेकिन वे आदत से मजबूर है। उन्होंने कहा कि यह केस चार साल से चला था और उन्हें न्यायालय ने पूरा मौका दिया लेकिन यह एक न्याययिक प्रक्रिया है इसमें भाजपा को दोष देना सिर्फ राजनीति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं है और हर जगह से कांग्रेस उखड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सत्ता में आने के लिए है और आज भारत जोड़ो की बात की जा रही है जबकि भारत टूटा ही कब है। उन्होंने कहा कि यह सत्ता में आने के लिए बहाना है और उनको अपील करनी चाहिए और अपनी दलील रखनी चाहिए।
राहुल की सदस्यता संवैधानिक प्रक्रिया से हुई खारिज:ब्रिगेडियर खुशहाल
