कुल्लू में सत्यग्रह पर बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ता
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। राहुल गांधी की सदस्यता लोकसभा से खारिज करने के विरोध में पूरे देश में कांग्रेस लाल हो गई है। इसी कड़ी में कुल्लू में कांग्रेस कार्यकर्ता सत्यग्रह में बैठ गए हैं। जबकि आगामी रणनीति भी तैयार की जा रही है। सोमवार को जिला स्तर का प्रदर्शन होगा। सत्यग्रह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आजाद ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है जो देशहित में ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए ईडी व सीबीआई का प्रयोग किया जा रहा है जबकि इनका प्रयोग उन लोगों पर होना चाहिए था जो देश के धन पर कुंडली जमा कर बैठे है या फिर देश का पैसा लेकर भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खारिज करने से विपक्ष को कमजोर करने का नाकामयाब प्रयास है जबकि इस हरकत से विपक्ष मजबूत व एकजुट हो गया है। विपक्ष व देश की जनता को पता चल गया है कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर अपने विरोधियों को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मोदी व अडानी की दोस्ती पर सवाल क्या उठाए मोदी को वो अखर गए और तभी इस तरह की हरकतें की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण से He’s सरकार वेनकाब हुई है। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, कांग्रेस नेता प्रेम लता ठाकुर,संजय गुप्ता,किशन ठाकुर,बलदेव ठाकुर,खुशी राम उपमन्यू आदि कई नेता उपस्थित रहे।