तूफान मेल न्यूज ,केलांग।
मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) धुंधी के पास भारी बर्फबारी के बाद हिमखंड गिर रहे हैं। हिमखंड गिरने से सड़कों पर भारी मलवा आ गया है। जिस कारण यह मार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से आज अटल रोहतांग टनल के दीदार भी नहीं हो पाएंगे। जो पर्यटक अटल रोहतांग टनल को देखने की लालसा लेकर आए हैं वोह वहां नहीं जा पाएंगें। एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मनाली- लेह मार्ग में अटल टनल के सपीप पहली स्नो गैलरी धुंधी के पास मनाली की ओर हिमस्खलन होने के कारण तथा पिछले कल हुई बर्फवारी के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। जिस कारण लाहुल-स्पीति का संपर्क भी शेष विश्व से कट गया है।
धुंधी में गिर रहे हिमखंड मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
