तूफान मेल न्यूज रामपुर। एक मारुति कार के गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल है। यह घटना हिमाचल प्रदेश के रामपुर में घटी जब रचोली पंचायत के रोपडू सड़क पर एक मारुति कार गुजर रही थी तो अचानक नियंत्रण खो बैठी और दुर्घटनाग्रस्त होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य एक व्यक्ति घायल है। जिसका उपचार खनेरी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात की है जब एक मारुति कार गौरा से रामपुर की तरफ आ रही थी।
कार सड़क से 150 मीटर नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रामपुर थाने की टीम घटना स्थल पर पहुंची।
दुर्घटना में 21 वर्षीय नीरज पुत्र भगवान दास आनी की मौके पर ही मौत हो गई और चालक नवल किशोर घायल हो गया। पुलिस ने ड्राइवर नवल किशोर पर तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर करवाई शुरू की है।
गहरी खाई में गिरी कार एक की मौत एक घायल
