अभी देश के सबसे ऊंचे मार्ग दिल्ली-लेह बहाल होने में लगेगा समय:मानव वर्मा
-बर्फबारी के कारण अनुकूल नहीं है परिस्थितियां

Spread the love


तूफान मेल न्यूज केलांग।
देशभर के लोगों को देश के सबसे ऊंचे मार्ग दिल्ली-लेह के बहाल होने का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके अलावा लेह-लद्दाख के लोग भी इस मार्ग की बहाली के लिए आतुर रहते हैं ताकि आवागमन हो सके। लेकिन इस बार लेह मार्ग बहाल होने में समय लग जाएगा। बर्फबारी के कारण परिस्थितियां अनुकूल नहीं है।

उधर लाहुल-स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने बताया कि अभी इस मार्ग को बहाल होने में कुछ सप्ताह और लग सकते हैं। उनके अनुसार समय-समय पर हो रही बर्फबारी व तापमान में हो रही भारी गिरावट के कारण अभी मार्ग को बहाल करना संभव नहीं है और इस पर यात्रा करना भी उचित नहीं है। इसलिए इस मार्ग पर यात्रा करने बालों को कुछ हप्तों का इंतजार करना पड़ सकता है। गौर रहे कि इस मार्ग के खुल जाने से देश-विदेश के पर्यटक

लेह-लद्दाख का रुख करते हैं। पर्यटकों को इस मार्ग पर यात्रा करने व लेह जाने का अलग ही अनुभव होता है। दर्रा के उस पार प्रकृति की अलग ही दुनिया की सैर व वहां के नजारों को निहारने के लिए हर एक बेताब रहता है। लेकिन इस बार लेह जाने बालों के लिए मौसम रोड़ा बना हुआ है। उधर शनिवार को अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर जमकर बर्फबारी हुई है। नॉर्थ पोर्टल पर चार से पांच इंच बर्फबारी रिकार्ड की गई है और एसपी लाहुल-स्पीति मानव वर्मा ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि इस मार्ग पर अनावश्यक यात्रा से बचें। पिछले चार-पांच दिनों से मौसम ने अपनी करवट बदल रखी है और मौसम के बिगड़े हालात के कारण प्रदेश के तापमान में भी भारी गिरावट आई है। जिला कुल्लू में ठंड का प्रकोप फिर जारी हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!