कृषि विश्वविद्यालय द्वारा क्षमतावान फसलों पर किसानों को दिया प्रशिक्षण

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
पालमपुर स्थित चौधरी सर्वण कुमार कृषि विश्वविद्यालय के जैविक कृषि एवं प्राकृतिक खेती विभाग द्वारा जायका के अंतर्गत कार्यान्वित अनुसंधान परियोजना के माध्यम से जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों में क्षमतावान फसलों के विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान शुक्रवार को जिला कुल्लू के रोगना गांव व गड़सा घाटी कि किसानों को शिविर के माध्यम से जानकारी दे दी गई ।

वहीं शनिवार को प्रोहधार व दियार घाटी में किसानों को जानकारी दी गई । शिविर में जैविक कृषि एवं प्राकृतिक खेती विभाग के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर गोपाल कतना ने चौलाई, औगला, फाफरा एवं बथुआ फसल की गुणवत्ता और खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इस दौरान कृषि अनुसंधान केंद्र बजौरा की वैज्ञानिक डॉक्टर नेहा शर्मा ने भी क्षमतावान फसलों के लाभ, रखरखाव व प्रबंधन के बारे में किसानों को जानकारी दी । वहीं कृषि विभाग कुल्लू के डॉक्टर प्रदीप ठाकुर ने प्रोहधार व दियार घाटी में विभाग की विभिन्न परियोजनाओं और किसानों के हित में चल रही योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी । जैविक कृषि एवं प्राकृतिक खेती विभाग पालमपुर के डॉक्टर राजकुमार ने इस दो दिवसीय शिविर में विशेष भूमिका निभाई ।डॉ० कतना ने बताया कि दोनों शिविरों के दौरान 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से किसान संघ के उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर, कृषिदूत बजौरा के वेदराम, सहकारी किसान संघ के धर्मपाल शर्मा, वार्ड सदस्य ओम चंद व नरेंद्र कुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!