तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
समदो बोर्डर के समीप देश में सबसे अधिक उंचाई पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय लरी में अब फोन की सुविधा शुरू हो गई। अपने घरों से दूर आवासीय स्कूल में अध्यनरत 200 विद्यार्थी अब अपने अविभावकों से किसी भी समय बातचीत कर सकते हैं। समदो बोर्डर से लगभग 20 किमी दूर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय लरी में केंद्र सरकार ने दूरभाष की सुविधा उपलब्ध करवाया है।

स्कूल में बीते रविवार से फोन सेवा चालू हो गया है। विद्यार्थी एक चिपनुमा कार्ड की मदद से अपने परिजनों से बातचीत कर सकेंगे। गौरतलब है कि स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों को मोबाइल फोन अपने साथ रखने की इजाजत नहीं है। जरूरत पडने पर विद्यार्थी अध्यापकों के मोबाइल फोन से अपने अविभावकों के साथ बातचीत करते आए हैं। लेकिन अब स्कूल होस्टल में स्थापित फोन के जरिए बच्चे अपनो से बातचीत कर सकेंगे। हालांकि अविभावक खुद बच्चों को फोन नहीं कर सकते हैं। फोन के सिस्टम में पहले से ही बच्चों के माता-पिता के अलावा एक अन्य रिश्तेदार का मोबाइल नंबर फीड किया गया है। इन फोन नंबरों को 1, 2 और 3 अंको के बटन के साथ फीड किया गया है।

मसलन अगर 1 नंबर अंक के बटन के साथ पिता का फोन नंबर फीड किया गया है तो 1 नंबर को दबाते ही बच्चे के पिता के मोबाइल में घंटी बजेगी। इन तीन फोन नंबरो के अलावा विद्यार्थी किसी चैथे नंबर पर काॅल नहीं कर सकता है। जबकि इस फोन सुविधा में केवल इनकमिंग काॅल की ही सुविधा रहेगी। एक मिनट के काॅल के लिए एक रूपये चार्ज किए जाएंगे। स्कूल में फोन सुविधा शुरू होने से सैकडों किमी दूर लाहौल के अविभावकों को बडी राहत मिली है।

जवाहर नवोदय स्कूल लरी के प्रधानाचार्य संजय राही ने बताया कि जवाहर नवोदय संगठन के निर्देश पर स्कूल में फोन की सुविधा शुरू की गई है। बताया कि ऐलेन सिक्योर लाइन कंपनी ने फोन सुविधा प्रदान की है।