रोहतांग सहित चोटियों में भी गिरे बर्फ के फाहे
तूफान मेल न्यूज ,केलांग।शुक्रवार को लाहुल घाटी सहित उंची चोटियों में हिमपात हुआ। सुबह के समय घाटी में धूप खिली और पर्यटकों ने घूमने फिरने का आनंद लिया लेकिन दोपहर बार मौसम ने करवट बदली ओर हिमपात का क्रम शुरु हो गया। दोपहर बाद रोहतांग सहित चोटियों में भी बर्फ के फाहे गिरे।

लाहुल स्पीति में अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ व साऊथ पोर्टल में भी हिमपात हुआ। पर्यटन कारोबारी रोशन, प्रीतम, विवेक, राहुल व राकेश ने बताया कि पहाड़ों में हो रहे हिमपात से पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया घाटी के उंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में हिमपात शुरु हो गया है। लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी जाती है की वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें।