जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने किया बतोर मुख्यतिथि की शिरकत
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
कुल्लू कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने उद्घाटन किया

जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने किया बतोर मुख्यतिथि शिरकत की इस अवसर पर स्कूल के एमडी सुरेश कुमार ने बताया की यहाँ (आर्ट्स ,कॉमर्स और साईंस )जमा एक और जमा दो कक्षा के लिए दाखिला भी शुरू हो गया है ।

इस अवसर पर कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल के सभी अध्यापक और अध्यापिकाये उपस्थित रही। एमडी सुरेश कुमार ने कहा की स्कूली छात्रों को बेहतरीन शिक्षा देने के साथ साथ सर्वांगीण विकास पर भी दिया जाएगा ध्यान
