तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा आज 23 मार्च शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर ढालपूर चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया । जिसमें अपने देश के लिए शहीद हुए भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु जेसे वीर जवानो की बलिदानी के बारे में दर्शाया गया। साथ ही साथ विद्यार्थी परिषद युवाओं को यह सन्देश देना चाहती है कि अपने देश के प्रति प्रेम भाव रखें । इस बीच 100 से 200 संख्या में कुल्लू कि जनता यह नाटक देखने ढालपुर चौक पर एकत्रित हुए। जिसमें भगत सिंह राजगुरु व सुख देव की जीवनी और उनके शहीद होने के दिन यानि 23 मार्च 2023 जिसे शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, उस उपलक्ष पर प्रस्तुत किया। इसमें लोगों के लिए ये नाटक प्रेरणा का स्त्रोत बना। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री घनश्याम सोनी ,इकाई सचिव ऋषव ठाकुर, हरीश, यश,समीक्षा,निखिल,चाँदनी,सोनी अमन,देवराज,अनिकेत, नरेन्द्र, सुरेंदर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।