समस्याओं को जल्द हल करने की रखी मांग
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा मांगों को लेकर प्रधानाचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें छात्रों को आ रही समस्याओं के बारे में मांग रखी गई विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि महाविद्यालय में शौचालयों की हालत दयनीय है। ऐसे में इन्हें तुरंत ठीक किया जाना चाहिए क्योंकि बहुत छात्र महाविद्यालय आना शुरू हो गए हैं। लेकिन उन्हें शौचालय की सुविधा नहीं मिल पा रही है। साथ ही वोकेशनल डिपार्टमेंट भवन की मरम्मत भी जल्द की जानी चाहिए क्योंकि वोकेशनल ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए साथ ही महाविद्यालय में पेयजल की सुविधा को भी ठीक किया जाना चाहिए साथी जीव जंतु विज्ञान डिपार्टमेंट में भी पर अध्यापकों की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए विज्ञान संकाय की छत की मरम्मत भी जल्द की जाए और विज्ञान विषय में पीजी कोर्स भी उपलब्ध किया जाए साथी लैब में रखे उपकरण काफी पुराने हो गए हैं उन्हें भी जल्द बदला जाए चुनावों के दौरान बहुत से कक्षाओं को बंद किया गया था जिन्हें फिर से चारों रूप से चलाया जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कमी ना आए वही विश्वविद्यालय में आ रहे कुछ समस्याओं के बारे में भी बात की गई छात्रों का रिजल्ट समय से नहीं आ रहा है ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वही वोकेशनल डिपार्टमेंट के छात्रों को अभी तक उनके रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं मिले हैं ऐसे में उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है इन तमाम बातों को लेकर एबीवीपी छात्रों ने प्रधानाचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा है और यह मांग रखी है कि छात्रों की समस्याओं को जल्द से हल किया जाए।